Thursday, July 30, 2020

13 Definitive Techniques Off Page SEO in Hindi | Off-Page SEO क्या है?

13 Definitive Techniques Off Page SEO in Hindi

Off-page SEO उन techniques को कहा जाता है जो की focus करते हैं आपकी domain की authority बढ़ाने के लिए जिसके लिए वो दुसरे websites से links के लिए निर्भर करते हैं. इसका Full Form Off Page Search Engine Optimization होता है. जो Work हम अपनी Website के लिए अपनी Website के बाहर करते है उसे Off Page SEO कहते है. Off Page SEO का सबसे बड़ा factor होता है number और backlinks की quality जो की आपके website को point करती हैं.

अगर आप को ये जानना हो कि SEO क्या होता है और कितने Type का होता है तो आप हमारी

Off Page SEO हम अपने Content, Blog या Website को SERP Search Engine Result Page में Rank कराने के लिए use करते है. अब यदि आपकी website के content के साथ-साथ आपकी Site  overall internet पर reputed होगी तो Google आपको और भी अधिक traffic benefits देगा. अब आप अपनी website को esteemed (reputed) बनाने के लिए content को optimize करने के इलावा और जो भी  तरीके अपनाएंगे, उन्हें Off-Page SEO techniques कहा जायेगा.

Off-Page SEO कैसे करे ? | Off-Page SEO in Hindi

कई सारे लोगो का मानना होता है कि Off Page SEO का Use हम सिर्फ Backlink बनाने के लिए करते है तो नहीं ये बिलकुल सही नहीं है हम Off Page SEO In Hindi में बहुत सारी चीजें करते है जिनको कि हम आगे पढेगे.
Off-page seo in Hindi


चलिए अब जान लेते हैं कि आप Off-Page SEO कैसे कर सकते हैं-

1. Backlink-

ये Backlinks वो links होती है जो किसी दूसरी Website से आप कि Website तक लाने का काम करती है Backlinks को हम दूसरे शब्दों में कह सकते है की ये दो या दो से अधिक Domains को आपस में जोड़ने का काम करता है.

2. Social Media Engagement-

अपनी सोशल प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बनाना ताकि आपके बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें। आसान शब्दों में कहें तो, अपने content को सोशल मीडिया पर इस तरह से optimize कर पेश करना कि लोग उसके बारे में जानना चाहें और उस पर प्रतिक्रिया दें। इसको ही social media engagement कहते हैं।

3. Guest Blogging-

Guest blogging क्या है (What is Guest Blogging in Hindi) किसी वेबसाइट या ब्लॉग owner का दूसरी वेबसाइट्स या ब्लॉग पर पोस्ट करना Guest blogging कहलाता है। ... Guest blogging में किसी दूसरे ब्लॉग के category या niche अनुसार एक आर्टिकल लिखा जाता है और इसके बदले में पोस्ट करने वाले को backlink मिलता है।

4. Document Sharing-

आपको आपके blog या website के related अलग-अलग तरह के documents create करने चाहिए. इन documents में unique content होना चाहिए और इन documents के formats pdf, ppt आदि ही होने चाहिए. आप इन documents को document sharing sites में submit कीजिये और वहां से backlink प्राप्त कीजिये

5. Questions and Answers-

एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिससे आप अपनी website पर high traffic प्राप्त कर सकते हैं, question and answer वाली websites को join करके. आप popular question-answer websites को join कर सकते हैं और अपने business के related questions का answer दे सकते हैं. आप अपने answers में अपनी website का लिंक दे सकते हैं, जिससे कि आपको backlink और traffic दोनों मिलेंगे.

6. Social Bookmarking-

Social Bookmarking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल हर Blogger और Youtuber करता है अपनी साइट पर ज़्यादा से ज़्यादा View लाने के लिए इसकी मदद से आप अपनी साइट की लिंक को अलग-अलग Website पर Add कर सकते है जिससे हर कोई उस पर Click करके आपकी साइट तक पहुँच सकता है।

7. Broken Link Building-

Broken link building में ज्यादातर cases में website owner को संपर्क किया जाता है। एक ईमेल के द्वारा website owner को बताया जाता है की उनके कंटेंट में एक broken link मिली है और वो link निकालके आपकी link उधर लगाने की रिक्वेस्ट उन्हे की जाती है। आज इंटरनेट पे ऐसी लाखों लिंक मिल जाती है जो broken होती है।

8. Forum Posting-

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे online discussion forums में भाग ले के अच्छे inbound links बनाए जाते हैं। इस प्रक्रिया में भाग लेके आप नए posts पोस्ट करके और पुराने posts का उतर देके अपनी वेबसाइट का traffic बढ़ा सकते हो।

9. Blog Directory Submission-

In simple words, एक web directory पर अपने link को खुद भेजने की process को web directory submission कहते हैं हमारे web directory में अपनी website का link submit करने के बाद एक critic उस link की legality check करता हैं।

10. Article Submission-

Article submission एक off-page SEO प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में प्रचलित article submission directories में SEO optimized articles (लेख) जमा (submit) करके website पर traffic बढ़ाया जाता है। यह एक लम्बी SEO प्रक्रिया है जो backlinks को बढ़ाने और आपकी वेबसाइट या blog के PageRank को बढ़ाने में मदद करती है।

11. Video Submission-

Video को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करना कि वह Search Results में टॉप पोजीशन पर दिखाई दे। यानि कि पहले पेज पर दिखाई दे। ताकि वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Traffic (Views) आए। इसके लिए Video का Proper SEO करना जरूरी है। जिस तरह Podcast Submission करके आप Backlinks Generate कर सकते है. उसी तरह Video Submission Site पर आप अपना Video Submit करके अच्छी ख़ासी Backlinks Generate कर सकते हो.

12. Press Release-

इस के लिए आप का Journalists या किसी News Channel Writers के साथ अच्छा Relation होना बहुत अहम होता है. अगर आप की पहचान किसी ऐसे News Channel से है जो काफी Famous है तो आप को

इसका काफी अच्छा Advantage मिल सकता है. आप अपना कोई Blog/Article उस News Channel में Publish करा सकते हो. किसी भी अच्छी News Website से मिलने बाली do follow backlinks in hindi की बहुत Value होती है.

13. Business Listing- 

गूगल पर अपना बिजनेस लिस्ट करने का मतलब है कि जब कोई इससे संबन्धित सर्च करेगा तो उसे आपका बिजनेस दिखाई देगा और वह आप में रुचि लेगा और आपसे संपर्क करेगा। आज भारत में करोड़ों बिजनेस मैप पर हैं और कस्टमर्स से सीधा जुड़ रहे हैं।


1 comment:

  1. remote sauna control

    WAJA sauna is specialist manufacturer of top quality sauna products. Products include sauna rooms, steam rooms, barrel saunas, wooden hot tubs, and all kinds of sauna accessories.

    ReplyDelete